1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi Woman Attacks Sleeping Husband With Boiling Oil, Chilli Powder
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 (00:06 IST)

पत्नी ने पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल, फिर जख्म पर छिड़का मिर्च पावडर

Woman
देश की राजधानी में दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है। मदनगीर इलाके में एक महिला ने रात में सो रहे पति पर खौलता तेल डाल दिया और फिर उसके जख्मों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। दवा कंपनी के कर्मचारी दिनेश (28) को दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात गंभीर रूप से जली हुई हालत में सफदरजंग अस्पताल लाया गया और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया। एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
DGP-SP ने फर्जी केस में फंसाया, IPS वाई पूरन सिंह की पत्नी ने 2 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ की शिकायत, मानसिक प्रताड़ना का किया जिक्र