• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona entering in endemic stage
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (08:47 IST)

Endemic स्टेज में प्रवेश कर रहा है कोरोना, 10-12 दिनों बाद कम हो सकते हैं केसेस

Endemic स्टेज में प्रवेश कर रहा है कोरोना, 10-12 दिनों बाद कम हो सकते हैं केसेस - corona entering in endemic stage
नई दिल्ली। भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी। सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एसबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है। एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए जो 223 दिनों में सबसे ज्यादा है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 हो गई है।
 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, 10 और 11 अप्रैल को अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।
 
अधिकारियों का कहना है कि अभी देश भर में 10 लाख से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध हैं। जिनमें से 3 लाख से अधिक ऑक्सीजन सुविधा युक्त हैं, 90,785 आईसीयू वाले बिस्तर हैं, और 54,040 आईसीयू-सह-वेंटिलेटर बिस्तर हैं। (भाषा)