मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indore Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (20:15 IST)

Coronavirus : इंदौर में कोरोना के 10 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर 44 हुई

Coronavirus
इंदौर। Indore Coronavirus Update : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 10 नए मरीज मिले और इससे महामारी के उपचाररत मरीजों की तादाद बढ़कर 44 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के जो 10 नए मामले मिले, उनमें से एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, जबकि नौ अन्य लोग अपने घरों में पृथकवास में इलाज करा रहे हैं। हालांकि अपुष्‍ट खबरों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 17 नए मरीज बताए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोविड-19 से निपटने का पूर्वाभ्यास किया था और इस दौरान अस्पतालों में बिस्तरों, चिकित्सीय ऑक्सीजन, दवाओं, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ आदि के इंतजाम की समीक्षा की गई थी।

इस बीच, चश्मदीदों ने बताया कि जिले के सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादातर लोग कोविड-19 के खतरे से बेफिक्र नजर आ रहे हैं और इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के अब तक कुल 2,12,697 मरीज मिले हैं और इनमें से 1,470 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च, 2020 को मिला था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL JIO Cinema : ‘जीतो धन धना धन’ से कार जीतने वाले विजेताओं के नाम का ऐलान