गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rainy season will return in Rajasthan
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (15:45 IST)

राजस्‍थान में फिर लौटेगा बारिश का दौर, कई इलाकों में अतिवृष्टि का अनुमान

राजस्‍थान में फिर लौटेगा बारिश का दौर, कई इलाकों में अतिवृष्टि का अनुमान - Rainy season will return in Rajasthan
जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते राजस्‍थान में मानसून के फिर से सक्रिय होने और अगले 3 दिनों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है। अगले 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
 
मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्‍ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र बुधवार को उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय है और अगले 2 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।
 
प्रवक्‍ता के मुताबिक संबंधित क्षेत्र के प्रभाव से अगले 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
 
उन्‍होंने कहा कि आगामी 3 दिनों के दौरान भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 22 सितंबर को 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य में बादल गरजने, बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
 
प्रवक्ता के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, वहीं बीते 24 घंटे में राज्‍य में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक 88 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ADB ने घटाया भारत का विकास अनुमान, 0.8 प्रतिशत की कर दी कमी