• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. priyanka gandhi says Modi ji learn from my brother Rahul
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (09:21 IST)

'मोदी जी मेरे भाई राहुल से सीखिए, वो देश के लिए गोली खाने को तैयार है,' : प्रियंका गांधी

'मोदी जी मेरे भाई राहुल से सीखिए, वो देश के लिए गोली खाने को तैयार है,' : प्रियंका गांधी - priyanka gandhi says Modi ji learn from my brother Rahul
Priyanka Gandhi On PM Modi : चुनाव की चर्चा के बीच में बयानबाजी का दौर जोर पकड रहा है। पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के लोग अब तक 91 गालियां दे चुके हैं। इस पर अब प्रियंका गांधी ने मोदी पर पलटवार किया है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले कई दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है। मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं। इंदिरा जी ने इस देश के लिए गोलियां खाईं। राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मैंने पीवी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है। आपको सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए। प्रियंका ने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए वो देश के लिए गोली खाने को तैयार हैं।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने शनिवार को कहा था कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं। यहां बागलकोट जिले में एक जनसभा में वाद्रा ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कम से कम वे एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं।

पीएम मोदी का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं। वो आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं। मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि हिम्मत रखिए मोदी जी। मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए। मेरा भाई देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है।
Edited by navin rangiyal