गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. aiims docs remove 6 inch long knife from mans back through complex surgery
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2023 (23:57 IST)

AIIMS Delhi : डकैतों ने पीठ में घोंप दिया था 6 इंच का चाकू, एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

AIIMS, Delhi
नई दिल्ली। AIIMS Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने चाकू हमले के शिकार एक व्यक्ति की पीठ से एक कठिन सर्जरी की मदद से 6 इंच का चाकू सफलतापूर्वक निकाला है। हरियाणा के करनाल का 30 वर्षीय यह व्यक्ति 12 जुलाई को डकैती से अपनी दुकान को बचाने के दौरान हमले में कथित रूप से घायल हो गया था।
 
एम्स के ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. कामरान फारूकी ने कहा कि उसी दिन देर शाम में मरीज अस्पताल के आपात चिकित्सा विभाग में पहुंचा था और तब भी उसके पीठ में चाकू था। 13 जुलाई को उसकी पीठ की सर्जरी की गयी और चाकू निकाला गया।
 
फारूकी ने बताया कि करनाल के इस व्यक्ति को दिन में करीब 2 बजे चाकू गोदा गया था और रात करीब 10 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले वह दो अस्पतालों में जा चुका था, ऐसे में उसकी दशा तथा मामले की जटिलता के मद्देनजर उसे एम्स में भेज दिया गया था।
 
उन्होंने कहा कि मरीज जब अस्पताल पहुंचा तब वह होश में था और उसके शरीर के जीवन संबंधी मापदंड सामान्य थे।
 
सर्जरी विभाग के डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण मामला था क्योंकि उसके पीठ में चाकू घोंपा गया था।
 
उन्होंने कहा कि उसकी स्थिति ऐसी थी कि वह लेट नहीं सकता था क्योंकि इससे चाकू हिल डुल सकता था और उसके मेरूदंड को और नुकसान पहुंच सकता था।
 
उन्होंने कहा कि चाकू का ब्लेड उस रक्तवाहिका से महज दो-तीन सेंटीमीटर दूर था जो हृदय से रक्त शरीर के अन्य हिस्सों में ले जाती है , करीब छह इंच चाकू उसके शरीर के अंदर था।
 
फारूकी ने कहा कि स्पाइनल कोर्ड के आसपास सावधानीपूर्वक शल्य चिकित्सा कर चाकू निकाला गया और फिर स्पाइनल कोर्ड की मरम्मत की गई। डॉक्टर ने कहा कि मरीज की स्थिति सुधर रही है। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने खारिज की दूसरी पत्नी की पति के खिलाफ शिकायत, जानिए क्या है मामला...