• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge welcomes restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (11:38 IST)

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का खरगे ने किया स्वागत

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का खरगे ने किया स्वागत - Mallikarjun Kharge welcomes restoration of Rahul Gandhi's Lok Sabha membership
Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि इससे भारत के लोगों खासकर वायनाड संसदीय क्षेत्र की जनता को राहत मिली है। खरगे ने ट्वीट किया कि राहुल गांधीजी की संसद की सदस्यता बहाल करने का निर्णय एक स्वागतयोग्य कदम है। यह (कदम) भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड की जनता के लिए राहत लेकर आया है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार के कार्यकाल का अब जो भी समय बचा है, उन्हें उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की बजाय शासन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद संसद भवन में खरगे ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को मिठाई भी खिलाई।
 
उच्चतम न्यायालय द्वारा 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिंसाग्रस्त मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में कर्फ्यू में ढील