गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew relaxed in violence-hit Manipur's Imphal East and Imphal West districts
Written By
Last Updated :इंफाल , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (11:51 IST)

हिंसाग्रस्त मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में कर्फ्यू में ढील

हिंसाग्रस्त मणिपुर के इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों में कर्फ्यू में ढील - Curfew relaxed in violence-hit Manipur's Imphal East and Imphal West districts
Manipur violence : मणिपुर के इंफाल ईस्ट (Imphal East) और इंफाल वेस्ट (Imphal West) जिलों में सोमवार तड़के 5 बजे से दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस संबंध में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालयों ने अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।
 
अधिसूचनाओं में कहा गया है कि आम लोगों के अपने घरों से बाहर निकलने पर लगाए गए प्रतिबंध पर 7 अगस्त को तड़के 5 बजे से दोपहर तक छूट दी जाती है ताकि वे दवाइयां और खाद्य सामग्री समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें।
 
बिष्णुपुर जिले में शनिवार को उग्रवादियों ने इन तीनों लोगों की उस समय हत्या कर दी थी, जब वे सो रहे थे। इसके बाद उनके शवों को तलवार से काट दिया गया था। इस घटना के बाद शनिवार को कर्फ्यू में ढील का समय कम करके तड़के 5 बजे से पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे तक कर दिया गया था। घटना से पहले इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट में कर्फ्यू में ढील का समय तड़के 5 बजे से शाम 6 बजे तक था।
 
मणिपुर में 3 मई को कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ था और तब से हिंसा की घटनाओं में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Uttarakhand: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, सहस्रधारा में गिरने से मेडिकल की छात्रा की मौत