गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Medical student died after falling in Sahasradhara
Written By
Last Updated :देहरादून , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (12:07 IST)

Uttarakhand: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, सहस्रधारा में गिरने से मेडिकल की छात्रा की मौत

Uttarakhand: सेल्फी लेना पड़ा महंगा, सहस्रधारा में गिरने से मेडिकल की छात्रा की मौत - Medical student died after falling in Sahasradhara
Sahasradhara: देहरादून में प्रसिद्ध सहस्रधारा (Sahasradhara) पर्यटन स्थल में मेडिकल की एक छात्रा नहाते समय सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नदी में जा गिरी और उसकी मौत हो गई। राजपुर के पुलिस थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने सोमवार को बताया कि उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली स्वाति जैन (20) अपने एक मित्र के साथ रविवार को सहस्रधारा घूमने गई थी।
 
उन्होंने बताया कि दोनों सहस्रधारा में ऊपर की ओर जाकर नहाने लगे और इसी दौरान स्वाति एक पत्थर पर चढ़कर अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरी।
 
बारिश के कारण उफनाई नदी के तेज बहाव में स्वाति को बहते देख उसके मित्र तथा अन्य लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने नदी में गहन तलाशी अभियान चलाया और घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर उसे बेहोशी की हालत में रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला।
 
चौहान ने बताया कि स्वाति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली की रहने वाली स्वाति के माता-पिता देहरादून पहुंच गए हैं। स्वाति के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बहस । Live Updates