गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bjps ally kpa in manipur announces withdrawal of support to biren singh led government
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2023 (21:32 IST)

Manipur Violence : मणिपुर में बीरेन सरकार को झटका, NDA के सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने वापस लिया समर्थन

N Biren Singh
इंफाल। Manipur Violence : मणिपुर हिंसा के बीच बीरेन सरकार को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दल कुकी पीपुल्स अलायंस (KPA) ने मणिपुर में एन बिरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है। मणिपुर में हो रही हिंसा में बीते 3 महीनों में राज्य में जातीय हिंसा में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे एक पत्र में केपीए प्रमुख तोंगमांग हाओकिप ने मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार से संबंध तोड़ने के पार्टी (केपीए के) फैसले की सूचना दी है।
 
हाओकिप ने पत्र में कहा है कि मौजूदा स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह नीत मणिपुर सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का कोई मतलब नहीं रह गया है।
 
उन्होंने पत्र में कहा है कि इसलिए, मणिपुर सरकार से केपीए अपना समर्थन वापस लेता है।
 
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में केपीए के दो विधायक--सैकुल से के.एच. हांगशिंग और सिंघट से चिनलुंगथांग--हैं।
 
विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैं जबकि इसे एनपीएफ के पांच और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
 
विपक्षी विधायकों में एनपीपी के 7, कांग्रेस से 5 और जनता दल (यूनाइटेड) से 6 विधायक हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी लड़की ने भारतीय युवक से शादी की, वीजा नहीं मिला तो ऑनलाइन कर लिया निकाह