गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay deverakondas charm and samantha ruth prabhus cuteness in kushi title track bts video
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2023 (11:27 IST)

’कुशी' के टाइटल ट्रैक के बीटीएस वीडियो में दिखी विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की क्यूट केमिस्ट्री

’कुशी' के टाइटल ट्रैक के बीटीएस वीडियो में दिखी विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की क्यूट केमिस्ट्री | vijay deverakondas charm and samantha ruth prabhus cuteness in kushi title track bts video
Kushi Title Track: 'कुशी' के साथ देश एक ओरिजिनल और आकर्षक प्रेम कहानी देखने के लिए तैयार है। जहां फिल्म के ट्रेलर और रोमांटिक गानों ने पहले ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं इस रोमांटिक कहानी को और भी खास बनाती है हैंडसम हंक विजय देवरकोंडा और खूबसूरत सामंथा रुथ प्रभु की जबरदस्त केमिस्ट्री, जो हमारे दिलों पर राज करने आ रहे हैं।
 
इसका एक सबूत है हाल में जारी हुई फिल्म के टाइटल ट्रैक की बीटीएस वीडियो जिसमें फिल्म की जोड़ी के खूबसूरत बॉन्ड को ऑफ स्क्रीन भी महसूस किया जा सकता है। दर्शकों को कुशी की दीवानगी से सराबोर करने के लिए, निर्माताओं ने कुशी के टाइटल सॉन्ग का एक बीटीएस वीडियो साझा किया है। 
 
वीडियो में, स्मार्ट और डैशिंग विजय और खूबसूरत सामंथा के बीच का बॉन्ड ऑफ कैमरे भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु का आकर्षण कुशी के टाइटल सॉन्ग को बेहद खास बनाता है। यहां है मेंकिग! 1 सितंबर को सिनेमाघरों में।
 
टाइटल ट्रैक के बीटीएस वीडियो ने वास्तव में फिल्म देखने के उत्साह को बढ़ा दिया है। इसके अलावा, यह निश्चित रूप से बताता है कि मोस्ट डिजायरेबल जोड़ी विजय और सामंथा के बीच की केमिस्ट्री फिल्म में देखने के लिए एक बड़ा आकर्षण होने वाली है।
 
कुशी शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं। कुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : टमाटर के भाव