• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar buys bra for his mother says is never a taboo topic
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (16:42 IST)

मां के लिए अंडरगारमेंट्स की शॉपिंग करते हैं करण जौहर, बोले- इसमें कोई शर्म की बात नहीं....

मां के लिए अंडरगारमेंट्स की शॉपिंग करते हैं करण जौहर, बोले- इसमें कोई शर्म की बात नहीं.... | karan johar buys bra for his mother says is never a taboo topic
Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर ने 7 साल बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म के हिट होने के बाद करण जोहर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैंस को धन्यवाद कहा।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करण जौहर ने कई खुलासे भी किए। दौरान करण ने फिल्म के एक स्पेशल सीन के बारे में बात की, जहां रॉकी, रानी की मां के लिए ब्रा की शॉपिंग करता है। इसको लेकर करण ने खुलासा किया कि वो भी अपनी मां के लिए ब्रा खऱीदते हैं, उन्हें इसमें कभी कोई प्रॉब्लम नहीं लगी, लेकिन कुछ दोस्तों को आपत्ति जरूर हुई थी।
 
करण जौहर ने कहा, ये एक धारणा है। मैं अपनी मां के लिए ब्रा खरीदने गया हूं और ये मेरे लिए कभी परेशानी की बात नहीं रही। लेकिन मुझे पता है कि जब मैंने ऐसा किया, तो मेरे कुछ दोस्त भी थे जो मेरे साथ थे, वो भयभीत हो गए थे कि मैं वास्तव में ये कर रहा था और मैं ये काम अपनी किसी फीमेल फ्रेंड से क्यों नहीं करवा रहा था।
 
करण ने कहा, मैं सोच रहा था क्यों? ये मेरी मां की जरूरत है, जो उन्होंने मुझसे कही है तो मैं किसी और से क्यों कहूं? मेरी मां अब 80 साल की हो गई और उन्हें किसी चीज की जरूरत होगी तो वो मुझसे ही कहेंगी और ऐसे में मुझे जाकर उनके लिए खरीदना पड़ेगा। फिर वो चाहे ब्रा हो या कोई और सामान।
 
करण जौहर ने कहा, उन्हें पता था कि फिल्म का वो सीन कुछ लोगों के लिए अनकंर्फटेबल हो सकता है, लेकिन वहीं प्वॉइंट था। मेरे लिए वो सीन ऑर्गेनिक था, जबकि मुझे पता था कि इसको करने और देखने दोनों में लोग असहज होंगे। फिल्म में एक लाइन है जहां चुरनी कहती है कि सदियों से औरतें मर्दों की चड्डियां घिस रही हैं और तुम एक ब्रा नहीं छू सकते? ये सीन खुद लोगों की सोच को दर्शाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कौन हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' में छाए हुए एल्विश यादव, पाकिस्तान से भी मिल चुकी है धमकी