रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra opens up about kissing scene with shabana azmi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (14:46 IST)

शबाना आजमी संग किसिंग सीन पर धर्मेंद्र बोले- मेरे बाएं हाथ का खेल था...

rocky aur rani kii prem kahaani
dharmendra shabana azmi kissing scene: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने लंबे समय बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन खूब चर्चा में हैं।
 
हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस पार्टी में धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग किसिंग सीन को लेकर बात की। जब मीडिया से इंट्रैक्शन के दौरान धर्मेंद्र से इस किसिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे काफी मैसेज और कॉल्स आ रही हैं कि ये कर दिया वो कर दिया। मैं कहता हूं ये तो मेरे बाएं हाथ का खेल था।
 
इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि बहुत मजा आया और जब जब मौका मिलता है छक्का मार देता हूं। बता दें कि 87 साल के धर्मेंद्र 72 साल और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर यूजर्स मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैंह। 
 
वहीं धर्मेंद्र संग किसिंग सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने कहा था कि उन्हें नहीं थी कि इस सीन की इतनी चर्चा होगी। कौन हैंडसम धर्मेंद्र को किस नहीं करना चाहेगा?
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
44वें डरबन फिल्म फेस्टिवल में छाई मनोज बाजपेयी की 'जोरम', मिले दो अवॉर्ड