• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar says i give my 200 percent in every film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (15:48 IST)

भूमि पेडनेकर बोलीं- हर फिल्म में देती हूं अपना 200 प्रति‍शत

भूमि पेडनेकर बोलीं- हर फिल्म में देती हूं अपना 200 प्रति‍शत | bhumi pednekar says i give my 200 percent in every film
Bhumi Pednekar:  बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। भूमि ने हमेशा अपने अभिनय और अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार में प्रमाणिकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री में सबसे अधिक डिमांड वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
 
वहीं भूमि पेडनेकर का कहना है वह अपनी हर फिल्म में अपना 200 प्रतिशत देती है। उन्होंने कहा, मैं काम करने की शौकीन हूं। इसलिए, मैं जो भी फिल्म करती हूं, उसमें अपना 200 प्रतिशत देती हूं। अभिनय एक ख़ास पेशा है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब भी मैं किसी फिल्म के सेट पर कदम रखती हूं, मैं कृतज्ञता से भर जाती हूं कि मेरा काम मुझे किसी तरीके से अविस्मरणीय बना देगा। मुझे इस तथ्य से प्यार है कि मैं एक अभिनेत्री हूं, जो अपने जीवन का हर पल कुछ ऐसा कुछ बनाने की कोशिश में बिताती हूं जो हमेशा रहे।
 
भूमि पेडनेकर ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए महत्वपूर्ण प्रभाव प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हूं, क्योंकि फिल्में हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं। मैं हमेशा से एक ऐसी अभिनेत्री बनना चाहती थी, जिसका मेरी फिल्मों और मेरे द्वारा निभाई गई भूमिकाओं के जरिए सांस्कृतिक प्रभाव पड़े। 
 
भूमि ने कहा, मेरे पास हमेशा ऐसी ही परियोजनाएं होती हैं और मैं ऐसी ही परियोजनाएं चुनुंगी जो मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं।' मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि मैं अपने काम के जरिए अपने लिए एक विरासत बना रही हूं और मैं स्क्रीन पर जो काम करती हूं उस पर गर्व करना चाहती हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
इस फिल्म में रॉ एजेंट का किरदार निभाएंगी पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर, प्रोडक्शन टीम ने लिया ऑडिशन!