गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi gets relief from supreme court in modi surname defamation case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (14:42 IST)

राहुल गांधी की सजा पर रोक, मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

राहुल गांधी की सजा पर रोक, मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - rahul  gandhi gets relief from supreme court in modi surname defamation case
Rahul Gandhi News : सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आंशिक राहत दे दी है। अदालत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की सजा पर रोक लगा दी।
 
शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि जब तक अपील लंबित है तब तक सजा पर रोक रहेगी। शीर्ष अदालत ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को भी दिलचस्प बताते हुए कहा कि अधिकतम सजा क्यों दी गई।

जज ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के जज ने अधिकतम सजा देने में गलती की है। नीचे की दोनों अदालतों ने यह नहीं बताया कि अधिकतम सज़ा देने की वजह क्या थी।

राहुल के वकील ने दावा किया कि इस फैसले से राहुल की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वे इस मामले में स्पीकर से बात करेंगे।

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य और न्याय की जीत बताया।
Edited by : Nrapendra Gupta