गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ASI survey in Gyanvapi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (09:15 IST)

ज्ञानवापी में ASI सर्वे, वाराणसी में अलर्ट, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Gyanvapi masjid
Gyanvapi ASI Survey : वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित वजूखाने को छोड़कर शेष स्थान पर ASI का सर्वे शुरू हो गया। मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले की सुनवाई करेगी। वाराणसी में सुरक्षा सख्‍त कर दी गई है।
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को ही जिला व पुलिस प्रशासन ने एएसआई के सहयोग और सुरक्षा की जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थी। शुक्रवार सुबह ASI की टीम ज्ञानवापी पहुंची और सर्वे का काम शुरू हो गया। सर्वे में हिंदू मौजूद है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के बहिष्कार का फैसला किया है।
 
एएसआई की 43 सदस्यीय टीम ने 24 जुलाई को करीब 5.30 घंटे तक सर्वे किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे का काम रोक दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर आज से फिर सर्वे हो रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी की मौजूदा संरचना को नुकसान पहुंचाए बगैर एएसआई को सर्वे का आदेश देकर 4 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा था। एएसआई को सर्वे कर बताना था कि क्या मंदिर को ध्वस्त कर उसके ढांचा के ऊपर मस्जिद बनाई गई है। बहरहाल मामला सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट चला गया।