गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gyanvapi: If it is called a mosque, there will be controversy, CM Yogi says
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2023 (12:22 IST)

Gyanvapi : 'अगर उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा', CM योगी का बयान

Gyanvapi : 'अगर उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा', CM योगी का बयान - Gyanvapi: If it is called a mosque, there will be controversy, CM Yogi says
Gyanvapi : उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। एक इंटरव्यू में सवाल पूछने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा।

योगी ने कहा कि उन्हें लगता है भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना… त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा था? त्रिशूल हमने तो नहीं रखे… ज्योतिर्लिंग हैं, प्रतिमाएं हैं। गलती पर मुस्लिम समाज से प्रस्ताव आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और इस का समाधान होना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि वह पिछले छह साल से यूपी की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन पिछले 6 साल से कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में पंचायत चुनाव हुआ और वेस्ट बंगाल में हुआ। वहां कुछ लोग सत्ता में जबरन आना चाहते हैं, देखिए कैसे वहां विरोधी दल के लोगों को मारा गया। आखिर दोहरा दृष्टिकोण क्यों है।

विपक्षी दलों के नए नाम I.N.D.I.A. पर भी सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि India नहीं बोलना चाहिए। चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाती है।
Edited by navin rangiyal