बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi attacks modi government on one nation, one election
Written By
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2023 (13:46 IST)

एक राष्‍ट्र, एक चुनाव का विचार संघ और उसके राज्यों पर हमला, राहुल गांधी के निशाने पर मोदी सरकार

Rahul Gandhi
one nation, one election : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए एक राष्‍ट्र एक चुनाव के विचार को संघ और उसके राज्यों पर हमला करार दिया।
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इंडिया जो भारत है, राज्यों का संघ है। एक राष्‍ट्र, एक चुनाव का विचार संघ और उसके राज्यों पर हमला है। देखते ही देखते राहुल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि देश के लिए क्या जरूरी है? वन नेशन वन इलेक्शन या वन नेशन वन एजुकेशन (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा)। आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा? 
 
उल्लेखनीय है कि 'एक देश, एक चुनाव' के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अधिसूचना जारी करते सरकार ने 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। समिति में गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष रहे एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी को भी जगह दी गई है।
 
कहा जा रहा है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए कम से कम 5 संवैधानिक संशोधनों और बड़ी संख्या में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व पेपर ट्रेल मशीनों की जरूरत होगी, जिन पर ‘हजारों करोड़ रुपए’ की लागत आएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
G20 Summit : मेहमानों को परोसे जाएंगे बाजरे से बने व्यंजन और स्ट्रीट फूड