मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. priyanka gandhi in wayanad
Last Updated : रविवार, 1 दिसंबर 2024 (14:56 IST)

प्रियंका गांधी बोलीं, हमारी लड़ाई हमारे देश की आत्मा के लिए

priyanka gandhi
Priyanka Gandhi news in hindi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई उस ताकत के खिलाफ है जो लोगों के अधिकारों को कमजोर करके उन्हें कुछ व्यापारी मित्रों के हवाले कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने राष्ट्र की भावना, भारत की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं।
 
वायनाड के अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी ताकत के खिलाफ लड़ रहे हैं जो हमारे देश की नींव पर बनी संस्थाओं को नष्ट करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। उन्होंने वायनाड के लोगों के साथ रहने और उनकी जरूरतों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने का वादा किया।
 
राहुल गांधी के साथ दो दिवसीय वायनाड दौरे पर आईं प्रियंका ने शनिवार को वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरुवंबाडी के मुक्कम, निकंबूर के कौलाई, कोझीकोड के वंदूर और एडवन्ना और मलप्पुरम जिलों में जनसभाओं में हिस्सा लिया था।
 
प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की, जो उनका पहला चुनावी मुकाबला था। उन्होंने संविधान की कॉपी हाथ में रखकर लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली थी। 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?