शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Attempt to burn Kejriwal alive, sensational allegation by AAP leader Bhardwaj
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2024 (20:40 IST)

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Bhardwaj
Attempt to burn Arvind Kejriwal alive: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके में पूर्व मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंके जाने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने सनसनीखेज आरोप (Saurabh Bhardwaj sensational allegation) लगाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जलाने की कोशिश की गई। आरोपी के एक हाथ में स्प्रिट और एक हाथ में माचिस थी। 
 
भारद्वाज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि शनिवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्रीनगर इलाके में केजरीवाल की पदयात्रा थी और बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और नौजवान उनसे मिलने के लिए अपने घरों से निकलकर आए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया। मैं केजरीवाल जी के साथ था। एक आदमी ने उनके ऊपर स्प्रिट फेंकी और उनको जिंदा जलाने की कोशिश की गई। 
मेरे ऊपर भी स्प्रिट गिरी : भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल और मेरे ऊपर स्प्रिट गिरी। आरोपी ने स्प्रिट तो फेंकी, लेकिन वह आग नहीं लगा पाया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बात है। दरअसल, भाजपा को तीसरी बार दिल्ली में हार नजर आ रही है। जब कोई हारता है तो वह बेईमानी करके जीतने की कोशिश करता है। ALSO READ: पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका, आरोपी हिरासत में (वीडियो)
 
दिल्ली की जनता देगी हमलों का जवाब : आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट वीडियो में कहा कि विकासपुरी, नागलोई अब GK (ग्रेटर कैलाश) BJP के गुंडे अरविन्द केजरीवाल को जान से मारने पर आमादा हैं। जब से केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाल क़ानून व्यवस्था का मामला उठाया है, उनके ऊपर हमले तेज हो गए हैं। दिल्ली की जनता इन हमलों का जवाब देगी।
हमलावर गुंडा भाजपा से जुड़ा : आप नेता और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज केजरीवाल जी पर हमला करने वाला गुंडा सीधा भाजपा से जुड़ा हुआ है! क्या भाजपा के बड़े नेताओं के आदेश पर केजरीवाल पर हमला हुआ है? वहीं, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पदयात्रा के दौरान आज केजरीवाल जी पर हमला होना दर्शाता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जब पूर्व मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता को क्या ही सुरक्षा प्रदान कर पाएगी भाजपा की केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह जी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की