• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF officer gave this statement regarding terrorists
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 30 नवंबर 2024 (21:07 IST)

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब... - BSF officer gave this statement regarding terrorists
बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने आपस में संवाद कम कर दिया है, जिससे सुरक्षाबलों के लिए उन्हें पकड़ पाना बड़ी चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा, आतंकवादी हमेशा अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की कोशिश करते हैं। वे बातचीत कम करते हैं, जिससे खुफिया जानकारी जुटाने में लंबा समय लगता है।
 
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही। बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने शहर के बाहरी इलाके एसटीसी हुमहामा में बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा, आतंकवादी हमेशा अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की कोशिश करते हैं। वे बातचीत कम करते हैं, जिससे खुफिया जानकारी जुटाने में लंबा समय लगता है। यादव ने कहा, लेकिन सभी एजेंसियां ​​उनके ठिकानों और उनके समर्थकों की पहचान करने के लिए जो भी जानकारी प्राप्त करती हैं, उसका विश्लेषण करती हैं, ताकि उन्हें बेअसर किया जा सके।
जब उनसे पूछा गया कि क्या आतंकवादियों के बीच संवाद कम होने के कारण उन पर नजर रखना एक चुनौती बन गया है, बीएसएफ के आईजी ने कहा, यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ​​इससे निपटने के लिए नई रणनीतियां भी अपनाएंगी।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour