मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir Police attached properties of 7 terrorists
Last Modified: जम्मू , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (22:08 IST)

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां - Jammu and Kashmir Police attached properties of 7 terrorists
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) भागे 7 आतंकवादियों की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली। पुलिस की एसआईयू की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर कार्रवाई संबंधी नोटिस लगा दिए।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन आतंकवादियों को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की विशेष जांच इकाइयों (एसआईयू) की एक टीम ने किश्तवाड़ में विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी कमांडरों की संपत्तियों पर कार्रवाई संबंधी नोटिस लगा दिए।
उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकवादी पीओके से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद ने सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क किए जाने की पुष्टि की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी