• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sambhal Shahi Jama Masjid Committee Supreme Court
Last Modified: नई दिल्ली। , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (22:06 IST)

संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका

संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका - Sambhal Shahi Jama Masjid Committee Supreme Court
Sambhal Shahi Jama Masjid Committee Supreme Court : संभल शाही जामा मस्जिद समिति ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर सर्वेक्षण की वैधता पर सवाल उठाया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार की पीठ शाही जामा मस्जिद (संभल) की प्रबंधन समिति की ओर से दायर इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
याचिका में "जल्दबाजी" (सर्वेक्षण करने में) पर सवाल उठाया गया है, जिसमें सर्वेक्षण की अनुमति दी गई और एक दिन के भीतर ही सर्वेक्षण किया गया। अचानक दो दिनों के बाद बमुश्किल 6 घंटे के नोटिस पर दूसरा सर्वेक्षण किया गया, जिसमें दावा किया गया कि इससे व्यापक सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है और देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरा है। 
 
अधिवक्ता हरि शंकर जैन और अन्य द्वारा दायर एक मुकदमे पर सिविल जज (वरिष्ठ डिवीजन) ने सर्वेक्षण करने का आदेश पारित किया था। वादीगण के अनुसार, चंदौसी में शाही जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने श्री हरिहर मंदिर को ध्वस्त कर 1526 में करवाया था। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां