बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Attack on Hindu temples in Bangladesh case
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (21:45 IST)

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग - Attack on Hindu temples in Bangladesh case
Hindu temples case : सरकार ने राज्यसभा को बताया कि पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं तथा भारत ने ऐसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है।
 
यह बात विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बृहस्पतिवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही। मंत्री से पूछा गया था कि क्या बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, और यदि हां, तो क्या सरकार ने बांग्लादेश के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है।
मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या बांग्लादेश सरकार की ओर से इस पर और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उसके द्वारा किए गए प्रयासों पर कोई प्रतिक्रिया आई है। सिंह ने कहा, पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
भारत सरकार ने ऐसी घटनाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जिसमें ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमला और इस साल दुर्गा पूजा के दौरान सतखिरा स्थित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है।
सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित बांग्लादेश के सभी नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी बांग्लादेश सरकार की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका