गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi is angry with attack on Hindu temple in Canada
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (20:20 IST)

कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमले से मोदी नाराज, कहा- राजनयिकों को डराने की कोशिशें भी भयावह

Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi condemned attack on Hindu temples:  कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हमला, ब्रैम्पटन में हमला, सिख अलगाववादी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दू मंदिरों पर हमले की निंदा की: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्‍वीट कर राजनयिकों को धमकाने की कोशिशों पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें कायतापूर्ण और भयावह हैं। इस तरह के हमले निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। ALSO READ: कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट, PM ट्रूडो ने कहा, बर्दाश्त नहीं
 
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने : भारत के विदेश मंत्रालय ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हुए उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह भी कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है। यह घटना भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच हुई है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम रविवार को ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। ALSO READ: कनाडा के मंत्री ने अमित शाह पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप
 
उन्होंने कहा कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के कदम धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं डिगेंगे।
 
क्या है पूरा मामला : खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की मंदिर में मौजूद लोगों से झड़प हो गई। ‘केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की खबर के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा की और कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्रतापूर्वक और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया