शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CM Siddaramaiah troubles increased, Lokayukta police called him for questioning
Last Updated :मैसूरु , सोमवार, 4 नवंबर 2024 (23:47 IST)

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया - CM Siddaramaiah troubles increased, Lokayukta police called him for questioning
Lokayukta police called CM Siddaramaiah: लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में पूछताछ के लिए 6 नवंबर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तलब किया है। लोकायुक्त पुलिस ने 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती से पूछताछ की थी, जो इस मामले में आरोपी हैं।
 
क्या बोले सिद्धारमैया : लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने उनसे (सिद्धारमैया) बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है। लोकायुक्त पुलिस के समन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धारमैया ने हावेरी जिले में कहा- ‘मैं जाऊंगा’। सिद्धारमैया एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती को 14 भूखंडों का आवंटन किए जाने में अनियमितता के आरोपों का सामना कर रहे हैं। ALSO READ: CM सिद्धारमैया बोले- झूठे आरोपों पर नहीं दूंगा इस्तीफा, हम लोगों को बताएंगे सच्चाई
 
क्या है मामला : यह आरोप लगाया गया है कि मैसुरु के एक पॉश इलाके में पार्वती को 14 ऐसे स्थल आवंटित किए गए थे, जिनका मूल्य उस भूमि की तुलना में अधिक है जिसे एमयूडीए ने ‘अधिग्रहित’ किया था। एमूयडीए ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले 50:50 अनुपात योजना के तहत भूखंड आवंटित किए थे। ALSO READ: CM सिद्धारमैया पर संकट के बादल, ED ने दर्ज किया केस, पत्नी ने की प्लॉट लौटाने की पेशकश
 
विवादास्पद योजना के तहत एमयूडीए ने आवासीय परिसर बनाने के लिए भूखंड छोड़ने वालों को उनसे ली गई अविकसित भूमि के बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूमि आवंटित की थी। लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को सिद्धरमैया, उनकी पत्नी, उनके करीबी रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू नाम के एक व्यक्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मल्लिकार्जुन स्वामी ने देवराजू से जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala