शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. When the shopkeeper called him uncle customer got angry
Last Modified: सोमवार, 4 नवंबर 2024 (17:29 IST)

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई - When the shopkeeper called him uncle customer got angry
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दुकानदार को दुकान में साड़ी खरीदने आए ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने अंकल कहना भारी पड़ गया। जिसके बाद ग्राहक ने अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मामले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
खबरों के अनुसार, भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाट खेड़ी में कपड़े की दुकान पर एक शख्स महिला और एक बच्चे के  साथ कपड़े लेने आए। इसी बीच जब उन्हें कोई साड़ी पसंद नहीं आई तो दुकानदार ने कहा, अंकल आपको साड़ी नहीं लेनी है तो इतनी निकलवाई ही क्यों? बस, इतना कहते ही वह शख्‍स भड़क गया और कहा कि मुझे अंकल क्‍यों कहा, मैं अभी आता हूं और तुझे बताता हूं।
इसके थोड़ी देर बाद उस शख्‍स ने दुकान में घुसकर अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
वायुसेना का मिग 29 आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित