मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack on hindu in canada by khalistani
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (08:33 IST)

कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर की मारपीट, PM ट्रूडो ने कहा, बर्दाश्त नहीं

attack on hindu
पहले से चली आ रही तनातनली के बीच भारत और कनाडा के बीच कडवाहट घोलने का एक और काम हुआ है। कनाडा में एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट हुई है। कुछ लोग खालिस्‍तानी झंडे लिए मंदिर परिसर में घुस गए और श्रद्धालुओं को पीटना शुरू कर दिया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हिंदुओं पर हुए इस हमले की जमकर आलोचना हो रही है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर के भीतर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने के बाद, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी, कनाडा में सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिये ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग खालिस्‍तानी झंडों के साथ मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। ये लोग झंडों के डंडों से लोगों को पीट रहे हैं। ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कनाडा में कानून-व्‍यवस्‍था के नाम की कोई चीज नहीं है। वहां, कोई सुरक्षागार्ड या पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कनाडा पुलिस पर भी खालिस्‍तानियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है।

क्या कहा PM ट्रूडो ने : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। धार्मिक स्वतंत्रता पर जोर देते हुए ट्रूडो ने कहा कि हर कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है। ट्रूडो ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'आज ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं बर्दाश्‍त नहीं की जाएंगी। हर कनाडाई को स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से अपने धर्म, विश्वास का पालन करने का अधिकार है'
 Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: नवंबर माह में भी गर्मी का प्रकोप जारी, लोगों को गुलाबी ठंड का इंतजार