शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin calls Canadian PM Justin Trudeau an idiot
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (12:05 IST)

भारत से ट्रूडो का पंगा, पुतिन ने कनाडा PM को कहा बेवकूफ

भारत से ट्रूडो का पंगा, पुतिन ने कनाडा PM को कहा बेवकूफ - Vladimir Putin calls Canadian PM Justin Trudeau an idiot
Putin called Canada's PM an idiot: भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच विवाद जारी है और दोनों के ही रिश्तों में दरार पड़ चुकी है। इस विवाद के लिए पूरी तरह से कनाडा जिम्मेदार है, क्योंकि वहां की सरकार ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का दोष मढ़ दिया है। इसी बीच कनाडा से जारी विवाद के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 1 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पीएम जस्टिन ट्रूडो को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें 'मूर्ख' घोषित कर दिया।ALSO READ: निज्जर मामले में अपने ही देश में घिरे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
 
एक साल पुराने इस वीडियो क्लिप में प्रेसिडेंट पुतिन ने कनाडा के पीएम को इसलिए सरेआम जलील किया था, क्योंकि उन्होंने संसद में एक सैनिक को सम्मानित किया था जिसने दूसरे वर्ल्ड वॉर में रूस के खिलाफ लड़ाई की थी।ALSO READ: भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?
 
पुतिन ने ट्रूडो को बताया था मूर्ख : पुतिन ने कहा था कि उन्हें (ट्रूडो) को लगता है कि जिस सैनिक को उन्होंने सम्मानित किया वो कनाडा के लिए लड़े तो वो मूर्ख है, क्योंकि वो इंसान जर्मनी के लिए लड़ा था जिसमें बाकी सहयोगी देशों ने हिटलर का साथ दिया था।ALSO READ: आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते
 
इसके अलावा पुतिन ने आगे कहा कि मैं किसी भी तरह से कनाडा के लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। सब कुछ के बावजूद हम कनाडा के साथ सम्मान से पेश आते हैं। खासकर वहां के लोग अगर यह नहीं जानते कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हिटलर ने रूस के खिलाफ लड़ाई की थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड