शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Khalil al Hayya becomes new chief of Hamas, has offered ceasefire to Israel
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (19:52 IST)

खलील अल हय्या बना हमास का नया चीफ, इजराइल से कर चुके हैं युद्ध विराम की पेशकश

खलील अल हय्या बना हमास का नया चीफ, इजराइल से कर चुके हैं युद्ध विराम की पेशकश - Khalil al Hayya becomes new chief of Hamas, has offered ceasefire to Israel
Khalil al Hayya becomes new chief of Hamas: हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत के बाद फिलिस्तीनी संगठन ने खलील अल हय्या को अपना नया चीफ चुन लिया है। सिनवार की बृहस्पतिवार को इजराइल (Israel) के एक ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। खलील इसी साल अप्रैल में इजराइल के साथ युद्ध विराम की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि यदि हमास हथियार डाल देता है और बंधकों को छोड़ देता है तो 'कल' ही यानी तत्काल संघर्ष खत्म हो सकता है। 
 
सिनवार के उत्तराधिकारी को लेकर कुछ अन्य नाम भी चर्चा में थे। इनमें खालिद मेशाल का नाम भी शामिल था, लेकिन अन्तत: खलील अल हय्या को हमास का मुखिया चुना गया। हय्या इस समय कतर में रह रहा है और 2007 में हुए इजराइली हमले में उसका पूरा परिवार मारा गया था। ALSO READ: याह्या सिनवार की मौत से क्या खत्म हो जाएगा इसराइल-हमास संघर्ष?
 
युद्ध विराम की उम्मीद बढ़ी : हय्या को हमास का चीफ चुने जाने के बाद युद्ध विराम की उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि हय्या ने इसी साल अप्रैल में इजराइल के साथ युद्ध विराम की इच्छा व्यक्त की थी। उसने कहा था कि अगर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना होती है तो हमास हथियार डाल देगा और एक राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा। हय्या हमास की बातचीत करने वाली टीम को लीड करता रहा है। ALSO READ: कौन था खान यूनिस का कसाई याह्या सिनवार, इजराइल क्यों मानता था दुश्मन नंबर 1?

हालांकि हय्या ने कहा है कि इजराइली बंधकों को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा, जब तक फिलिस्तीन पर हमले बंद नहीं हो जाते और इजराइली सेना वापस नहीं लौट जाती। हय्या के बयान से यह लगता है कि संघर्ष अभी खत्म नहीं होगा। ALSO READ: हमास मुखिया याह्या सिनवार इजराइली हमले में ढेर, बाइडन ने कहा- दुनिया के लिए शुभ दिन
 
क्या कहा नेतन्याहू ने : दूसरी ओर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि हमास हथियार डाल दे और यहूदी बंधकों को रिहा कर दे तो यह जंग तत्काल समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमास यदि हमारी पेशकश को मान ले तो जंग कल ही समाप्त हो जाएगी।
नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा- हमारे बहादुर सैनिकों ने याह्या सिनवार को मार गिराया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह युद्ध खत्म होने का टाइम नहीं है, बल्कि हमास के खात्मे की शुरुआत है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala