बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel claims, Hamas chief Yahya Sinwar killed
Last Updated : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (00:49 IST)

हमास मुखिया याह्या सिनवार इजराइली हमले में ढेर, बाइडन ने कहा- दुनिया के लिए शुभ दिन

Yahya sinwar
Yahya Sinwar killed in Israeli attack: इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को दावा किया है कि उसने एक हमले में हमास के मुखिया याह्या सिनवार को मार गिराया है। हालांकि हमास की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें याह्या सिनवार से मिलता-जुलता व्यक्ति मलबे में दबा हुआ दिखाई दे रहा है। 
 
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सिनवार की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि IDF ने हमास के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें सिनवार भी शामिल है। सिनवार पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए इजराइल में हमलों का मास्टरमाइंड था। इजराइल के विदेश मंत्री काट्‍ज ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है। यह पुष्टि शुरुआती डीएन जांच के आधार पर की गई है। दरअसल, इजराइली जेल में बिताए गए समय के सिनवार के डीएनए के सैंपल हैं। ALSO READ: हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए इजराइल के हमले जारी, फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति पर क्यों भड़के नेतन्याहू?

कौन था याह्या सिनवार : याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले का मास्टर माइंड था। इस हमले में लगभग 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी। उस समय इजराइल ने सिनवार को मारने की कसम खाई थी। इसराइल हमास संघर्ष में 42,000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

सिनवार इजराइल की कैद में भी रह चुका है। सिनवार को जुलाई में इस्माइल हनीयेह की मौत के बाद हमास का शीर्ष नेता चुना गया था। 1980 में इजराइल ने इसे गिरफ्तार किया था, उस समय इसने 12 लोगों की हत्या कर दी थी। सिनवार को खान यूनिस का कसाई भी कहा जाता है। 

क्या कहा अमेरिका ने : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सिनवार का मारा जाना इजराइल और दुनिया के लिए ‘शुभ दिन’ है। वहीं, उपराष्ट्रपति एवं अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि हमास नेता सिनवार के मारे जाने से गाजा में युद्ध को समाप्त करने का अवसर मिला है। 
हालांकि जिस इमारत में इजराइल की सेना ने आतंकवादियों को मारा है, वहां कोई भी बंधक नहीं मिला है। न्यूज एजेंसी एपी ने भी कहा है कि इजराइल की सेना इस बात की जांच कर रही है कि क्या गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई। ALSO READ: इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच जंग तेज, नसरल्लाह के बाद Hezbollah का नया चीफ भी ढेर
 
उत्तरी गाजा में 15 लोगों की मौत : दूसरी ओर, गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बृहस्पतिवार को इजराइल द्वारा किए गए हमले में 5  बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि हमले में स्कूल में एकत्र हुए दर्जनों हमास और इस्लामिक जिहाद चरमपंथियों को निशाना बनाया गया। ALSO READ: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले, मिसाइल से जवाब दिया, इजराइल का खात्मा करेंगे
 
यह हमला जबालिया स्थित अबू हुसैन स्कूल पर हुआ, जो उत्तरी गाजा में एक शहरी शरणार्थी शिविर है, जहां इजराइल एक सप्ताह से अधिक समय से बड़ा हवाई और जमीनी अभियान चला रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala