बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel warns Iran
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (00:40 IST)

ईरान को मिलेगा करारा जवाब, इसराइल ने दी चेतावनी, पलटवार का बनाया यह प्‍लान

ईरान को मिलेगा करारा जवाब, इसराइल ने दी चेतावनी, पलटवार का बनाया यह प्‍लान - Israel warns Iran
Israel-Iran war : हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नरसल्लाह की हत्या के बाद ईरान ने इसराइल पर हमला कर दिया। ईरान ने एक साथ तकरीबन 181 मिसाइलों से हमला किया। हालांकि ज्यादातर को इसराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। ईरानी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसराइल ने कहा कि वह ईरान के मिसाइल हमले का अपने हिसाब से जवाब देगा और ईरान को चेतावनी दी कि हमले के नतीजे भुगतने होंगे।
खबरों के अनुसार, इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके देश पर मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया। उन्होंने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा, ईरान ने बड़ी गलती की है और उसे इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मिसाइल हमला एक नाकामी थी और ईरान को जल्द ही एक दर्दनाक सबक मिलेगा। उन्होंने कहा, जो भी हम पर हमला करता है, हम उन पर हमला करते हैं। 
 
बड़े हमले की तैयारी में इसराइल : ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागीं, जिसके कारण इजराइली नागरिकों को सुरक्षित स्थानों का आश्रय लेने के मजबूर होना पड़ा, वहीं ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा। ईरान के हमले के बाद अब इजराइल भी पलटवार को तैयार है और माना जा रहा है कि कुछ ठिकानों को चिन्हित भी कर लिया गया है।
अब इजराइल एक बड़ा हमला करने की तैयारी में है। संभावित टारगेट्स में ईरान के तेल डिपो और हवाई अड्डे शामिल हो सकते हैं। इजराइल का मुख्य निशाना परमाणु ठिकाने, यूरेनियम खदानें, सैन्य ठिकाने और रिसर्च रिएक्टर सेंटर को निशाना बनाया जा सकता है।
इसराइल रक्षा विभाग के प्रवक्ता प्रवक्ता डेनियल हागारी ने ईरान के बड़े पैमाने पर हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वक्तव्य में कहा, ईरान के आक्रमण ने संघर्ष को एक गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है। उसको इसके परिणाम भुगतने होंगे।
 
इजराइल के कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत : इजराइल-हिजबुल्‍लाह के साथ ही अब ईरान के साथ ही युद्ध से हालात के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। इस बीच इजराइल ने लेबनान में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल के एक कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है।
इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा, मैं अपने दिन की गहराइयों से उन परिवारों को संवेदनाएं भेजता हूं, जिन्होंने लेबनान में अपने वीरों को खोया। ईश्वर उनके बलिदान को आशीर्वाद दे। ईश्वर उनके बलिदान को आशीर्वाद दे। उनकी यादें सदा जिंदा रहें।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
झारखंड में हिंदुओं और आदिवासियों की जनसंख्या घट रही : नरेंद्र मोदी