मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran vs Israel : India statement on situation of west asia
Last Updated : बुधवार, 2 अक्टूबर 2024 (16:46 IST)

ईरान के बाद हिजबुल्लाह का इजराइल पर हमला, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर क्या बोला भारत?

iran attakxs israel
Iran vs Israel : हिज्बुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत का बदला लेते हुए ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया। इस बीच लेबनान के हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर मिसाइल हमला किया है।पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा न हो कि यह संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले ले। ALSO READ: महायुद्ध की ओर मिडिल ईस्ट, इजराइल के सपोर्ट में अमेरिका, ईरानी मिसाइलों को हवा में नष्ट किया
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, 'हम पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने को लेकर बहुत चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने तथा नागरिकों की रक्षा करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में न ले और हम अनुरोध करते हैं कि सभी मुद्दों को संवाद तथा कूटनीति के जरिए हल किया जाए।
 
भारत ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले ईरान ने इजराइल द्वारा हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला तथा आतंकवादी समूह के अन्य कमांडरों की हत्या के जवाब में यहूदी देश पर करीब 200 मिसाइलें दागीं।
 
शांति और संवाद की सख्त जरूरत : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि हिंसा से घिरे पश्चिम एशिया में शांति और संवाद की सख्त जरूरत है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार द्वारा की गई पहल के कारण, 2007 से संयुक्त राष्ट्र 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है। पश्चिम एशिया में निर्दयतापूर्ण शत्रुता की भयावहता के चलते, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह शांति संदेश एक बार फिर रेखांकित करना चाहती है।
 
उन्होंने कहा कि आज हजारों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को अस्वीकार्य मानवीय क्रूरता का सामना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में, जो अब हिंसा और प्रतिहिंसा के गहरे चक्र में घिरा हुआ है, शांति और संवाद की सख्त जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि ईरान द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया। इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी बयान जारी कर कहा कि ईरान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta