लेबनान में हिजबुल्लाह से भीषण जंग, इजराइली कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत
Israel-Hezbollah War : इजराइल-हिजबुल्लाह के साथ ही अब ईरान के साथ ही युद्ध से हालात के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। इस बीच इजराइल ने लेबनान में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल के एक कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है।
खबरों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल का एक कमांडर इतान इत्ज़ाक ओस्टर मारा गया है। इस दौरान हिजबुल्लाह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में इजराइल के एक कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है। यह जंग इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच दक्षिणी लेबनान में अल मनार के मारून अल-रास में हुई।
इजराइल ने अब से कुछ घंटे पहले ही हिजबुल्लाह के हेड क्वॉर्टर को उड़ाने का दावा किया था। इस दौरान 150 से ज्यादा हिजबुल्लाह के ठिकानों को इजराइली सेना ने ध्वस्त कर दिया था। इसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका थी। माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने इसी हमले का इजराइल से बदला लिया है।
इजराइली नेशनल सिक्योरिटी कैबिनेट कैबिनेट ने लेबनान में जमीनी कार्रवाई के प्लान को हरी झंडी दे चुकी है। इसके बाद इजराइली सेना ने लाव-लश्कर के साथ साउथ लेबनान से जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आने वाले समय में जंग की स्थिति के और भी गंभीर होने की आशंका गहरा गई है।
हिजबुल्लाह के लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में माहिर माने जाते हैं। 18 साल पहले जब 2006 में इजराइल ने लेबनान की जमीन पर कदम रखा था तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। इजराइली सेना के मुताबिक, लेबनान की ओर से नॉर्दर्न इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले जारी हैं।
Edited By : Chetan Gour