बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. body of hezbollah chief nasrallah recovered from israeli attack site in beirut
Last Modified: काहिरा , सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (00:05 IST)

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव मिला, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान, फिर कैसे हुई मौत

हुतियों पर इजराइली वायुसेना की बमबारी

israel hezbollah war
hezbollah leader hassan nasrallah Death: इजराइल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। सुरक्षा और मेडिलक टीम ने शव को हमले वाली जगह से ही बरामद किया है। इजराइल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है और रविवार को लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक हसन नसरल्लाह के शव पर चोट के कोई भी निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में उसकी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 
एक चिकित्सा सूत्र और एक सुरक्षा सूत्र ने रविवार को रॉयटर्स को बताया कि हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह का शव बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले के स्थल से बरामद किया गया। उसका शव बरकरार है। सूत्रों ने कहा कि उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि नसरल्लाह की मौत विस्फोट के बाद उसे पहुंचे कुंद आघात से हुई है।
हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह का सर्वेसर्वा था और उसकी निष्ठा ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के प्रति थी। इजराइल ने नसरल्ला को मारकर हिजबुल्लाह को लगभग नेतृत्व विहीन कर दिया है। इजराइली हवाई हमलों में पहले ही हिजबुल्लाह के कई बड़े नेता मारे जा चुके हैं।
 
हुतियों पर बमबारी : इजराइल की वायुसेना के दर्जनों विमानों ने यमन के रास इस्सा और होदेदा इलाकों में हूतियों पर बमबारी की है। जिससे इस आतंकी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है। हूती विद्रोहियों ने तेल अवीव के पास बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक मिसाइल हमला किया था। जिसे नाकाम कर दिया गया।
हूती विद्रोहियों ने कहा था कि हमला एक तरह से बेंजामिन नेतन्याहू के इजराइल लौटने का जवाब था। जो हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद लौटे हैं। इजराइल ने भी इसका कड़ा जवाब मध्य पूर्व को दिया है। हाल ही में इजराइल की वायु सेना ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को बेरूत में मौत के घाट उतार दिया था। 
हूती विद्रोहियों ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया था। इजरायल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडर नबील कौक को भी मौत के घाट उतार दिया है। जिसकी पुष्टि रविवार को हिजबुल्लाह ने की है। उसने बताया है कि इजराइली हमलों में हमारे एक उच्च पदस्थ नेता नबील कौक की मौत हो गई है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Haryana Elections : राहुल और प्रियंका की पदयात्रा आज, अंबाला से शुरू होगा प्रचार अभियान, कई जिलों में करेंगे रोड शो