नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर
Israel airstrike updates : इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने रविवार को कहा कि उसने लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर नबील कौक को मार गिराया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि कल (शनिवार) आईडीएफ ने आतंकवादी नबील कौक को मार गिराया, जो हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर और केंद्रीय परिषद का सदस्य था। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि नसरल्ला की मौत का बदला लिया जाएगा। फिलहाल खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि कौक आंदोलन के शीर्ष कमांडरों के करीब था और इजराइल तथा उसके नागरिकों के खिलाफ हिजबुल्लाह के अभियान को बढ़ावा देने में लगा हुआ था। आईडीएफ ने यह भी कहा कि यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले आतंकवादी तत्वों के खिलाफ किया गया है। हिजबुल्लाह ने फिलहाल आईडीएफ के दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
20 टॉप कमांडर ढेर
इजराइल डिफेंस फोर्स के मुताबिक अब तक हिजबुल्लाह की 20 टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। यह टॉप लीडरशिप का कुल 95 प्रतिशत है। आईडीएफ ने जिन कमांडरों को ढेर किया है। उनमें एयरफोर्स चीफ मोहम्मद हुसैन सरूर, ऑपरेशन हेड इब्राहिम अकील, कमांडर फवाद शुक्र, दक्षिणी मोर्चे का कमांडर अली कराकी, मिसाइल फोर्स का हेड इब्राहिम कुबैसी प्रमुख हैं।
चीन का भी आया बयान
इजराइली बमबारी में ईरान समर्थित हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद, चीन ने रविवार को संबंधित पक्षों खासकर इजराइल से पश्चिम एशिया में संघर्ष को अनियंत्रित होने से रोकने के लिए तनाव घटाने के वास्ते तुरंत कार्रवाई करने का आह्वान किया। चीन के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, चीन इस घटना पर करीबी नजर रख रहा है और क्षेत्र में तनाव बढ़ने से काफी चिंतित है।"
इसके अलावा चीन ने भी एक सलाह जारी करके अपने नागरिकों से संघर्ष तेज होने के कारण लेबनान की यात्रा न करने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, चीन, लेबनान की संप्रभुता और सुरक्षा के उल्लंघन का विरोध करता है, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का विरोध और निंदा करता है और ऐसे किसी भी कदम का विरोध करता है जो शत्रुता को बढ़ावा देता है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ाता है।
बयान के अनुसार, नसरल्ला की हत्या का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना चीन ने संबंधित पक्षों विशेष रूप से इजराइल से स्थिति को शांत करने और संघर्ष को बढ़ने या नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता है। इनपुट एजेंसियां