• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nasrallah successor Hashem Safieddine targeted in Israeli strike
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (10:25 IST)

इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच जंग तेज, नसरल्लाह के बाद Hezbollah का नया चीफ भी ढेर

इजराइल और हिजबु्ल्लाह के बीच जंग तेज, नसरल्लाह के बाद Hezbollah का नया चीफ भी ढेर - Nasrallah successor Hashem Safieddine targeted in Israeli strike
Israel vs Hezbollah : लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग तेज हो गई है। इस बीच इजराइल मीडिया ने दावा किया कि उसने बेरूत के दहिह उपनगर में हिजबुल्लाह की कमान संभालने वाले हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया है। सफीद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई था और नसरल्लाह की मौत के बाद उसने हिजबुल्लाह की कमान संभाली थी।
 
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, सफीद्दीन सहित वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया। इसमें सफीद्दीन मारा गया। हालांकि इसे लेकर इजरायली सेना या हिजबुल्लाह की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ALSO READ: लेबनान में मरा एक Nasrallah तो इराक में पैदा हो गए 100 नसरल्लाह, हसन नसरल्लाह क्‍यों बन गया रक्‍तबीज?
 
कौन था सफीद्दीन : सफीद्दीन का जन्म 1964 में दक्षिणी लेबनान के दीर कानून एन नाहर में हुआ था। वह खुद को मौलवी बताता था और हर समय काली पगड़ी पहनता था। वह इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता था। वह हिजबुल्लाह की जिहाद परिषद का भी सदस्य था, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। साथ ही वह संगठन के राजनीतिक मामले भी देखता था। 
 
सफीद्दीन के ईरान और अयातु्ल्लाह खुमैनी से भी बेहतर संबंध थे। 2017 में अमेरिका हाशेम को आतंकवादी घोषित कर चुका था। इसी वर्ष सउदी अरब ने भी हाशेम को आतंकी घोषित कर दिया। ALSO READ: इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच आमने-सामने की लड़ाई, इजराइल ने UN चीफ के दौरे पर लगाई रोक
 
नसरल्लाह को अंतिम विदाई आज : लेबनान में आज नसरल्लाह को अंतिम विदाई दी जाएगी। हालांकि इजराइली हमले के डर से हिजबु्ल्लाह ने कार्यक्रम को गोपनिय रखा है। 27 सितंबर को इजराइल ने नसरल्लाह को मार गिराया था। नसरुल्लाह के लिए दीवानगी लेबनान के साथ ही उन देशों में भी है जहां शिया आबादी ज्यादा है।

लेबनान के नगरपालिका भवन पर अटैक : इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि उसने दक्षिणी लेबनान के एक नगरपालिका भवन पर हमले में हिजबुल्लाह के 15 सदस्यों को मार गियाया। आईडीएफ ने 20 से अधिक कस्बों के निवासियों को तुरंत अपने घर खाली करने की चेतावनी जारी की है।   
 
UK-US ने जारी की एडवाइजरी : अमेरिका (US), चीन(China), फ्रांस (France), ब्रिटेन (UK) समेत कई देश अपने नागरिकों को लेबनान से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बना रहे हैं और तुरंत देश छोड़ने की सलाह दे रहे हैं। इन्होंने अपने नागरिकों के लिए एडवा‍इजरी भी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने लेबनान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में मदद के लिए वहां विशेष विमान भेजने की घोषणा की है। अमेरिका ने अपनी नागरिकों को लेबनान छोड़ने की सलाह दी है और उन्हें अतिरिक्त उड़ानों के माध्यम से निकालने की योजना बनाई है। 
Edited by : Nrapendra Gupta