इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच आमने-सामने की लड़ाई, इजराइल ने UN चीफ के दौरे पर लगाई रोक
Israel hezbollah war : लेबनान के दक्षिणी हिस्से में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव बुधवार (2 अक्टूबर) को और बढ़ गया जब इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव तक पहुंच गई। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, यहां इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह के लड़ाकों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई।
इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ के दामाद की हत्या का दावा किया। इसके साथ ही, इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद, हसन जाफर अल-कासिर की मौत का भी दावा किया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में अल-कासिर की मौत हुई। इस हमले में उसके साथ 2 और लोग भी मारे गए।
ईरान के मिसाइल हमलों से तनाव और बढ़ा: इजराइल इस समय लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूतियों के खिलाफ चार अलग-अलग मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। मंगलवार रात ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, हमले का निशाना मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस थे। हालांकि, इजराइल की डिफेंस प्रणाली ने अधिकांश मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
ALSO READ: ईरान की संतान है हिज्बुल्लाह, कौन हैं अल-महदी जिनका शियाओं को है इंतजार
गुटेरेस के इजराइल दौरे पर रोक : ईरान के हमले के बाद, इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजराइल दौरे पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि गुटेरेस ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
चरम पर तनाव : लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्र में शांति के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। ईरान और इजराइल के बीच जारी मिसाइल हमले भी इस तनाव को और भड़का रहे हैं, जिससे निकट भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।