• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ayatollah khamenei on israel iran hezbollah war
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (14:41 IST)

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले, मिसाइल से जवाब दिया, इजराइल का खात्मा करेंगे

ayatollah khamenei
Iran Israel war : ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने शुक्रवार को लोगों को संबोधित करते हुए कह कि हम लेबनान और फिलिस्तीन के साथ हैं। जो भी मुमकिन होगा उनके लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इजराइल को मिसाइल से जवाब दिया। अगर जरूरत पड़ी तो फिर हमला किया जाएगा। 
 
उन्होंने जुमे की नमाज के बाद दुनिया के सभी मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अल्लाह के बताए रास्ते से ना हटें। उन्होंने कहा कि हम हिजबुल्लाह के साथ हैं। दुश्मनों के मंसूबों नाकाम होंगे।
 
खामेनेई ने कहा कि ईरानी राष्ट्र का दुश्मन इराकी राष्ट्र का दुश्मन है, लेबनानी राष्ट्र का भी वही दुश्मन है, मिस्र राष्ट्र का भी वही दुश्मन है, हम सभी का दुश्मन एक ही है।
 
बताया जाता है कि अयातुल्ला केवल असाधारण परिस्थितियों में ही शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हैं, पिछली बार 2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हत्या के बाद ऐसा हुआ था।
 
गौरतलब है कि हिजबु्ल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए भीषण हमले से मिडिल ईस्ट पर महायुद्ध का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका भी खुलकर इसराइल के समर्थन में आ गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo courtesy 
ये भी पढ़ें
MCD स्थायी समिति के चुनाव, LG की जल्दबाजी पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल