भारत के इस दांव से चित हो जाएंगे जस्टिन ट्रूडो, कनाडा PM के पास नहीं होगा कोई जवाब
India-Canada Diplomatic Row : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। बिना सबूत कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अब भारत ने ऐसा सबूत दिया है जिसका जवाब ट्रूडो के पास भी नहीं होगा। अब भारत ने एक कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) के अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू को प्रत्यर्पण के लिए मांगे गए भगोड़े आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है। भारत ने ट्रूडो सरकार को भेजी तस्वीर और नाम भेजा है।
CBSA के कर्मचारी और प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सदस्य संदीप सिंह सिद्धू पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। संदीप सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित खालिस्तान आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और अन्य ISI गुर्गों के साथ संबंध थे।
ये सभी 2020 में बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे। मीडिया खबरों के मुताबिक इस समय संदीप सिंह सिद्दू कनाडा के कोलंबिया में है और वहीं से बैठकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
क्या कहते हैं कनाडा के विपक्षी नेता : कनाडा के एक विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अन्य विवादों से ध्यान भटकाने के लिए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और सरकार से पिछली प्रशासनिक गलती को सुधारने के लिए खालिस्तानी आतंकवादी की नागरिकता मरणोपरांत छीन लेने को कहा है।
पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा के नेता मैक्सिम बर्नियर ने यह भी कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी, जो पूरे विवाद के केंद्र में है, वह एक विदेशी आतंकवादी था, जिसे किसी तरह 2007 में नागरिकता प्रदान कर दी गई थी।
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने सोमवार को कहा कि उसने जून 2023 में हुई निज्जर की हत्या में, संभावित संदिग्ध के रूप में कनाडा में भारत के उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों की पहचान की थी।
आरसीएमपी ने यह भी कहा कि उसने भारत सरकार के एजेंटों द्वारा कनाडाई लोगों के खिलाफ तेजी से एक अभियान चलाये जाने के सबूत भी पाए हैं। बर्नियर ने कहा कि अगर यह सच है, तो आरसीएमपी और कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए ये आरोप कि भारतीय राजनयिकों की हमारे देश में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है, बहुत गंभीर हैं और इससे निपटा जाना चाहिए।
26 प्रत्यर्पण की मांग : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद और तनाव चरम पर है। कनाडा के प्रधानमंत्री सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं लेकिन कोई सबूत भारत को नहीं दे रहे हैं। ऐसे में भारत ने 26 प्रत्यर्पण अनुरोध के बीच एक और अनुरोध कर कनाडा को तेजी से कार्रवाई करने को कहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हाल ही में बयान दिया था कि पिछले एक दशक या उससे अधिक समय में भारत ने कम से कम 26 प्रत्यर्पण अनुरोध किए हैं, लेकिन कनाडाई अधिकारियों ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma