शनिवार, 6 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IndiGo Flight Cancellations Indian Railways Special Trains
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 6 दिसंबर 2025 (07:33 IST)

इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, 6 स्पेशल ट्रेनें चलेगी, 37 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

train
Indigo Crisis : देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने की वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। उड़ानें रद्द होने की वजह से हवाईअड्डों पर अफरातफरी का माहौल है। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्‍या में यात्री फंसे हुए हैं। इस बीच बेबस यात्रियों की मदद के लिए भारतीय रेलवे आगे आया है। उसने बड़े शहरों में 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। ALSO READ: क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात
 
रेलवे अब ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट खंगाल रहा है। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। 37 ट्रेनों में 116 एक्‍स्‍ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं।
 
नई दिल्ली से मुंबई के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई दिल्ली से हावड़ा के लिए एक, नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम के लिए एक, नई दिल्ली से साबरमती के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
 
इसी तरह डिब्रूगढ़ व जम्मू रूट पर चलने वाली राजधानी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने के निर्देश हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ और अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में एक-एक एकस्ट्रा कोच लगाने की तैयारी है। ALSO READ: बड़ी खबर, दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द, क्या है देश के अन्य एयरपोर्ट का हाल?
 
विमानन कंपनियों ने बढ़ाया किराया : इंडिगो संकट के बीच विमानन कंपनियों ने आपदा को भी अवसर बना लिया। शुक्रवार को हवाई किराए में सामान्य से 3 से 4 गुना वृद्धि हुई। एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार, 6 दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की एक तरफ की यात्रा के लिए 'इकॉनमी' श्रेणी के टिकट की कीमत 90 हजार रुपए तक पहुंच गई, जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपए तक बिक रही थी।
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालात सामान्य होने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है। फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स (FDTL) के आदेशों को तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है। इंडिगो ने उड़ान रद्द होने से परेशान यात्रियों को रिफंड करने की बात कही है। जिनकी उड़ानें रद्द हो गई हैं उन यात्रियों से हवाई अड्डों पर न आने की अपील की गई है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का अवैध नशे पर बड़ा प्रहार, कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर एफआईआर