गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Press Conference of Bhupendra Patel
Written By
Last Modified: रविवार, 12 सितम्बर 2021 (17:38 IST)

Gujarat : CM चुने जाने के बाद बोले भूपेन्द्र पटेल, नहीं तोडूंगा किसी का विश्वास

Gujarat : CM चुने जाने के बाद बोले भूपेन्द्र पटेल, नहीं तोडूंगा किसी का विश्वास - Press Conference of Bhupendra Patel
गांधीनगर। भूपेन्द्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुने गए। भाजपा ने नए नाम से फिर एक बार चौंकाया। विजय रूपाणी ने कल ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 
आज विधायक दल की बैठक में भूपेन्द्र पटेल को नेता चुना गया। विजय रूपाणी ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का प्रस्ताव दिया था। जब पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर ने भूपेन्द्र पटेल के नाम का ऐलान किया गया तब वे कतार में सबसे पीछे बैठे थे। 
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भूपेन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मेरे ऊपर जो विश्वास जताया गया है, उस पर मैं खरा उतरूगा। मैं किसी का भरोसा नहीं तोड़ूगा। 
मैं संगठन को साथ लेकर गुजरात के विकास को गति दूंगा। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।