भूपेन्द्र पटेल : प्रोफाइल
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं। पटेल गुजरात की घाटलोदिया (Ghatlodia) विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) चेयरमैन रहे हैं।
भूपेन्द्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को हुआ। शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। वे आध्यात्मिक गतिविधियों के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन का शौक रखते हैं।
पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। भूपेन्द्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। भूपेन्द्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी पटेल की सीट घाटलोडिया सीट से विधायक हैं।
भूपेन्द्र पटेल आनंदी बेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। 2017 के चुनाव में शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1 लाख 17 हजार वोटों से हराया था। यह इस चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी जीत थी।