रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who is new gujrat cm bhupendra patel
Written By
Last Updated : रविवार, 12 सितम्बर 2021 (16:54 IST)

कौन हैं गुजरात के नए CM भूपेन्द्र पटेल

कौन हैं गुजरात के नए CM भूपेन्द्र पटेल - who is new gujrat cm bhupendra patel
गांधीनगर। गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में पटेल के नाम पर सहमति बनी। विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह तोमर ने उनके नाम का ऐलान किया। 
भूपेन्द्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी पटेल की सीट घाटलोडिया सीट से विधायक हैं भूपेन्द्र पटेल। भूपेन्द्र पटेल आनंदी बेन पटेल के करीबी माने जाते हैं। 2017 के चुनाव में शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 1 लाख 17 हजार वोटों से हराया था। यह इस चुनाव में भाजपा की सबसे बड़ी जीत थी।

2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद आनंदीबेन के कहने पर ही घाटलोडिया सीट से भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया था।

भूपेंद्र पटेल पाटीदार समाज से आते हैं। विजय रुपाणी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र पटेल आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है।  
ये भी पढ़ें
भूपेन्द्र पटेल : प्रोफाइल