मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police officer and a civilian shot dead in Kashmir
Last Modified: बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (20:09 IST)

कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या

कश्मीर में पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की गोली मारकर हत्या - Police officer and a civilian shot dead in Kashmir
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में 2 हमलों में एक पुलिस अधिकारी और एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी और एक पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को भी गोली मार दी। घायल एएसआई ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन दोनों हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले बिजबेहरा में देर शाम को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को गोली मार दी गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल एएसआई मोहम्मद अशरफ अवंतीपोरा के रहने वाले हैं। इन्हें चार गोलियां लगी थीं। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी के बीच आतंकी भाग निकले।

उसके बाद घायल एएसआई को बिजबेहरा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यहां भी हमले के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

दूसरी ओर बुधवार देर शाम को श्रीनगर के व्यस्त इलाके ईदगाह में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मारा गया नागरिक रऊफ अहमद खान नवाकदल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अपने घर के बाहर ही खड़ा था कि उस पर आतंकियों ने गोलियां बरसा दीं। गोली की आवाज सुनते ही वहां भगदड़ मच गई, जिसका लाभ लेते हुए आतंकी भाग निकले।

हालांकि लहूलुहान रऊफ को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर संयुक्त तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें
Harish Rawat : हरीश रावत ने दिए 'बगावत' के संकेत, ट्वीट से कांग्रेस में आया भूचाल