गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in samarkand for sco summit
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (11:44 IST)

SCO समिट में एक साथ नजर आए मोदी, जिनपिंग, शाहबाज और पुतिन

SCO समिट में एक साथ नजर आए मोदी, जिनपिंग, शाहबाज और पुतिन - PM Modi in samarkand for sco summit
नई दिल्ली। उजबेगिस्तान के समरकंद में पीएम मोदी, भारतीय प्रधानमंत्री की रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन से मुलाकात, यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स की याचिका पर सुनवाई, लॉरेंस गैंग के निशाने पर सलमान खान समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 19 सितंबर को रहेगी सबकी नजर। 

-समरकंद में SCO समिट जारी।
-समरकंद में समिट से पहले नेताओं की फोटो सेशन। मोदी, जिनपिंग, शाहबाज और पुतिन एक साथ आए नजर।
-कांग्रेस का तंज, मोदी की लाल नहीं बंद आंख दिखाई दे रही है।
-पुतिन से मुलाकात में जिनपिंग ने उठाए सवाल। 7 माह से यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग पर पूछा सवाल।
-उजबेगिस्तान के समरकंद में आज SCO समिट में भाग लेंगे पीएम मोदी। चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग, रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस समिट में भाग ले रहे हैं।
-3 साल बाद एक मंच पर भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री। पीएम मोदी की शाहबाज शरीफ और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार। पुतिन से करेंगे मुलाकात।
-उजबेगिस्तान और ईरान के राष्‍ट्र प्रमुखों के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता।
-नामिबिया से चीतों को लेकर आ रहा विमान शनिवार को जयपुर के स्थान पर ग्वालियर में उतरेगा। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा। 
-यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज।
-लॉरेंस गैंग ने 3 महीने में 2 बार अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की कोशिश की।
 
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से सेंसेक्स में आई 500 अंक से अधिक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला