गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistani drone in Jammu Kashmir arania sector
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (09:57 IST)

जम्मू-कश्मीर के अरनिया में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने चलाई गोलियां

जम्मू-कश्मीर के अरनिया में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने चलाई गोलियां - pakistani drone in Jammu Kashmir arania sector
जम्मू। जम्मू के सीमावर्ती अरनिया सेक्टर जबोवाल में पोस्ट के करीब शुक्रवार सुबह 5 पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। सीमा पर जैसे ही बीएसएफ के जवानों की ड्रोन पर नजर पड़ी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद ड्रोन लौट गया।
 
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को ड्रोन की मदद से एयर फोर्स स्टेशन जम्मू में दो विस्फोट हुए। इसके अगले ही दिन जम्मू के कुंजवानी स्थित कालूचक और रत्नूचक इलाके में स्थित सेना के ब्रिगेड मुख्यालय के ऊपर लगातार 2 दिन ड्रोन मंडराते हुए दिखे।
 
इससे पहले बुधवार को विश्व प्रसिद्ध डल झील के समीप भी ड्रोन देखा गया था। पुलिस और सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें
फिर आए ड्रोन जम्मू में, एक इंटरनेशनल बार्डर पर, दूसरा वायुसेना के हवाई अड्डे पर