• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan dropped pistol on international border via drone
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 13 जनवरी 2025 (13:07 IST)

नहीं थम रही पाकिस्तान की नापाक हरकत, ड्रोन से गिराई पिस्तौल बरामद

Drone
India-Pakistan border News : पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई पिस्तौल और ‘मैगजीन’ युक्त एक पैकेट रविवार को बरामद किया गया। संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। बीएसएफ ने आठ जनवरी को अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से ग्लॉक पिस्तौल वाला एक पैकेट बरामद किया था।
 
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया, सुबह करीब नौ बजे तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर जिले के टेंडी वाला गांव के पास एक खेत से दो पैकेट बरामद किए।
अधिकारी ने बताया, एक पैकेट में ‘मैगजीन’ के साथ ‘ग्लॉक’ पिस्तौल थी, जबकि दूसरे में संदिग्ध हेरोइन (548 ग्राम) थी। पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे और लोहे के हुक से बंधे दोनों पैकेट ड्रोन से गिराए गए होंगे। बीएसएफ ने आठ जनवरी को अमृतसर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से ग्लॉक पिस्तौल वाला एक पैकेट बरामद किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
दिल्ली से चुनाव लड़ सकती हैं स्मृति ईरानी, क्या भाजपा चलने वाली है महिला मुख्यमंत्री का दांव