शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSA Ajit Doval play key roles with qatar officers
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (11:20 IST)

कतर से भारतीयों की रिहाई में फिर हीरो बने NSA अजीत डोभाल

कतर से भारतीयों की रिहाई में फिर हीरो बने NSA अजीत डोभाल - NSA Ajit Doval play key roles with qatar officers
पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल ने इस पूरी सफलता के पीछे की स्क्रिप्ट लिखी
8 भारतीय रिहा होकर कतर से भारत पहुंचे, मोदी की तारीफ की 
लंबे समय से जासूसी के आरोप में कतर में कैद थे भारतीय  
 
NSA Ajit Doval : कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व जवानों को दोहा की एक अदालत रिहा कर चुकी है, जिनमें से 7 लोग भारत लौट चुके हैं। इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत कहा गया। इस जीत के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही अजीत डोभाल ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) हैं।

ऐसा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां 1 दिसंबर 2023 को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात की थी तो वहीं दूसरी तरफ एनएसए डोभाल ने पर्दे के पीछे की कूटनीति से यह सुनिश्चित किया कि भारतीय नौसेना के इन 8 पूर्व कर्मियों को रिहा किया जाए।

क्या है पीछे की कहानी : इन 8 भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत और कतर अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई थीं। एनएसए अजीत डोभाल ने खुद कतर अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और इन 8 पूर्व नौसैनिकों की जेल की सजा खत्म करने पर भी लगातार जोर दिया। बताया गया कि अजीत डोभाल की कोशिशों के बाद ही कतर सरकार ने इन्हें रिहा किया। यही नहीं, कतर ने 8 भारतीयों के साथ ही एक अमेरिकी और एक रूसी को भी हिरासत से रिहा कर दिया।

भारत ने इस मामले में कूटनीतिक रूप से बहुत चतुराई दिखाई है। भारत ने लगातार इसे लेकर बैठकें कीं, जिससे कतर के सामने यह समस्या रही होगी कि वह सिर्फ एक देश के नागरिकों को कैसे रिहा करेगा और अन्य देशों के ऐसे अनुरोधों को कैसे नजरअंदाज करेगा। ऐसे में बाद में कतर ने भारत के प्रयासों से अमेरिका और रूस के एक-एक बंदी को भी रिहा कर दिया। कुल मिलाकर पीएम नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल ने इस पूरी सफलता के पीछे की स्क्रिप्ट लिखी थी।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट