मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market, 12 February 2024
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (11:29 IST)

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट - Latest prices of Mumbai Stock Market, 12 February 2024
Share bazaar News: घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया जिसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान रहा। सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत करते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 52.48 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 71,647.97 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसने जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और 147.85 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 71,447.64 अंक पर आ गया। निफ्टी (nifty) में भी गिरावट रही।
 
निफ्टी शुरुआत में 30.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 21,813.20 अंक पर रहा। बाद में 44.60 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 21,737.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि पॉवरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ बढ़त के साथ 81.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
 
रुपए में 8 पैसे की बढ़त, हुआ 82.99 प्रति डॉलर : विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.99 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.01 प्रति डॉलर पर खुला। इसके बाद 82.99 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 8 पैसे की बढ़त है। 
 
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.07 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.03 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ बढ़त के साथ 81.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 141.95 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात CM पटेल रातभर रुके एक गांव में, युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील